कांग्रेस सरकार ने राम वन गमन पथ बनाकर, आस्‍था और पुरातन विरासत को सहेजा – विधायक छन्‍नी साहू
त्वरित ख़बरें - मुज्जम्मिल खान रिपोर्टिंग

0 खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धार्मिक आयोजनों में हुईं शामिल, भूमिपूजन-लोकर्पण भी किया

राजनांदगांव। विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने क्षेत्र के विभिन्‍न धार्मिक आयोजनों में शिरकत करते हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आतरगांव, महराजपुर, मातेखेड़ा, साल्‍हेटोला,केशाल के दौरे के दौरान विधायक कार्यक्रमों में शामिल हुईं और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ सरकार की महत्‍वकांक्षी योजनाओं, उनके क्रियान्‍वयन और सकारात्‍मक बदलाव पर भी बात की। 

निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ग्राम आतरगांव पहुंची। यहां वे रामायण सम्‍मेलन कार्यक्रम में शामिल हुईं। ग्रामीणों ने उनका स्‍वागत करते हुए सम्‍मेलन में आयी समितियों का परिचय दिया। इस दौरान सरपंच श्रीमती सुनीता बखरे सहित अन्‍य स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं से भी विधायक ने मुलाकात की। 

आतरगांव के बाद विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ग्राम ग्राम महाराजपुर पहुंची। यहां उन्‍होंने महिला शेड व  सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों की मौजूदगी में विधायक के करकमलों से यहां शीतला सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। इसके बाद श्रीमती साहू ने रामायण सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसके बाद विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू ग्राम साल्‍हेटोला और केशाल में रामायण सम्‍मेलन में शामिल हुईं।

इन कार्यक्रमों के दौरान उन्‍होंने कहा कि, रामायण की श्रुतियों को स्‍वयं में समाहित किया जाना चाहिए। हमारी सरकार ने श्रीराम के ननिहाल में वनवास के दौरान उनके प्रवास पर रामवन गमन पथ तैयार कर आस्‍था और पुरातन विरासत को सहेजने का काम किया है। 

इस दौरान जिला पंचायत सदस्‍य रामछत्री चंद्रवंशी, लादूराम तुमरेकी, धर्मेंद्र साहू, अतिस सिन्‍हा, थानसिंग कंवर, अमित अग्रवाल, श्‍यामसुंदर सोमानी, उमेंद सिंग कंवर, चेतनदास साहू, विदेशीराम, बालकदास साहू, नरसिंग कंवर, उदयराम चंद्रवंशी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम आतरगांव में पंच शालिनी, लोकेश्‍वरी, डुमेश्‍वरी, जानकी, कुलेश्‍वरी, डूमेश्वर साहू, गिरधारी साहू, पुष्पा सिन्हा, धर्मेंद्र साहू, भाल साहू, केशव राम, सुदर्शन यादव, रामाधार निषाद, हेमलाल बखरे, अदलीराम साहू, हेमंत साहू, लालाराम साहू, भालचंद साहू, सुरेश पटेल, केशवराम कंवर, चम्‍मन लाल, रमेसर, रामू, दयाल, संजू, लखन सेन, यादराम, हेमू, टुम्‍मन, रामचंद व ग्रामीण मौजूद रहे। साल्‍हेटोला में प्रकाश शर्मा, भिखम देवांगन, धर्मेंद्र साहू, बिसाहू, होरीलाल साहू, कमलेश साहू, विवेक मंडावी, हेमलता रोहित महोबिया, खिलेश्‍वर साहू, महेश सिन्‍हा, गजेंद्र पाल, वासुदेव विश्‍वकर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम मातेखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऋषि साहू, धर्मेंद्र साहू, चंपा कोमल साहू, राजेश साहू, कोमल साहू, नंदलाल साहू, जितेंद्र सेन, रोहित साहू, देवनारायण साहू सहित अन्‍य उपस्थित थे। 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations