11 नवम्बर 2022
अंबागढ़ चौकी : ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की जोन स्तरीय बैठक हुई। इसमें विधायक छन्नी साहू व पूर्व विधायक भोलाराम साहू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं चार्ज किया। साथ ही छग के भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्ण किए गए वायदों को घर-घर एवं जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने प्रेरणा दी। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक के सभी जोन में सात नवंबर को जोन स्तरीय बैठक आयोजित की।
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कौड़ीकसा, आतरगांव, कोरचाटोला तथा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबागढ़ चौकी, चिलहाटी, बांधाबाजार जोन में परंपरानुसार जोनल स्तरीय बैठक का आयोजन किया। ब्लाॅक के ग्राम बिटाल में आयोजित बांधाबाजार, अंबागढ़ चौकी एवं चिल्हाटी जोन की संयुक्त बैठक में छन्नी व भोलाराम शामिल हुए। बैठक ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष ने ब्लाॅक में पार्टी के संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यों के प्रगति की जानकारी दी।
लोककला व संस्कृति को बढ़ावा दे रही है भूपेश सरकार
छन्नी ने कांग्रेसजनों को छग के भूपेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि छग सरकार लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा दे रही है। भोलाराम ने भी चार वर्ष में भूपेश सरकार द्वारा किए गए पूरे वायदों व कार्यों की जानकारियां देते हुए इसे आम जनों तक ले जाने का संदेश दिया। बैठक का संचालन व आभार ज्ञापन अनिल मानिकपुरी ने किया। इस अवसर पर रामकिशन खंडेलवाल, उदेराम साहू, सलीम खान, रमेश त्रिपाठी, बंसत मंडावी, जसवंत साहू, देवनारायण नेताम, उदय प्रकाश यादव, डेरहाराम मेश्राम, दिलीप जुरेशिया, रामदास बाबा, मनोहर लाउत्रे, केशव मालेकर, पूनमचंद साहू, कृपाशंकर नशीने, जनपद सदस्य शेषवरी ध्रुवे मौजूद रहे।
आगामी चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं
विधायक छन्नी साहू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 व 2024 में जीत के लिए अभी से चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। कांग्रेसजनों से कहा कि चुनाव नजदीक आ गया है। इसलिए अभी से मतदान केन्द्रों को मजबूत करने तथा युवाओं एवं महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ने तक अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की जरूरत है।

Facebook Conversations