जगराता में छाया रहा ‘निजात’ अभियान, कलाकारों ने लोगों को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
त्वरित खबरे :

17/सितंबर/2022

कोरबा. अवैध नशे के खिलाफ कोरबा पुलिस लगातार निजात अभियान चला रही, जिसमें लोक कलाकारों का भी समर्थन मिल रहा. थाना दर्री क्षेत्र में आयोजित जगराता कार्यक्रम में कलाकारों ने नशे से होने वाले नुकसान को बताकर अवैध नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में आए दर्शकों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई.


एसपी संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए सभी थाना चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है. निजात अभियान को आम जनता, स्वयंसेवी संगठन के साथ लोक कलाकारों का भी समर्थन मिल रहा है. कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.

थाना दर्री क्षेत्र में जगराता कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रोग्राम दे रहे लोक कलाकारों ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में दर्शकों को अवगत कराकर अवैध नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. जगराता समिति ने भी कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के प्रति अपना समर्थन जताते हुए इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देने आश्वस्त किया है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations