इस जेल में मिलता है लाजवाब और लजीज बाहुबली बर्गर
त्वरित ख़बरें

खरगोन. खाने पीने के शौकीनों के लिए मध्यप्रदेश के खरगोन बेहद प्रसिद्ध है. यह का जेल कैफे जितना अनोखा है उतना ही लाजवाब और लजीज यहां के आइटम है. जेल कैफे का बाहुबली बर्गर यहां की सबसे फेमस डिश है. जिसे खाने के लिए दूर-दूर से लोग स्पेशली आते हैं. नाम की तरह ही इसका साइज भी इतना बड़ा है की एक अकेला व्यक्ति खा ही नहीं सकता. इसको खाने के लिए कम से कम दो व्यक्ति भी कम पड़ते हैं.

दरअसल, आपने इंदौर के सेंट्रल जेल कैफे का नाम तो सुना ही होगा. बस उसी की तर्ज पर दो महीने पहले खरगोन के फेमस राधा वल्लभ मार्केट में खुला है यें जेल कैफे. अपने अट्रेक्टिव लुक की वजह से खान पीने के शौकीनों को काफी आकर्षित कर रहा है. यहीं नहीं यहां कई ऐसी यूनिक डिश है, जिसे एक बार तो जरूर ट्राय कर सकते हैं.

कैफे को जेल जैसा मिला है लुक
जेल कैफे के ऋषि बताते हैं कि जुलाई में इस कैफे की शुरुआत की गई है. इंदौर के नवलखा में सेंट्रल जेल कैफे है. उसी की यह पहली फ्रेंचाइजी है. यहां खाने पीने की कई वैरायटी मिलती है. साथ ही कैफे अपने नाम की तरह ही कैफे का डिजाइन है. यहां जेल की तरह सेल बनाएं गए है, पुलिस की कैप, डंडा और हथकड़ी रखी हुई है. लोग जेल की अनुभूति करते हुए सेल के अंदर बैठकर खाने का लुफ्त उठाते है. फोटो सेशन भी करते है.

यह है बाहुबली बर्गर की खासियत –
ऋषि बताते हैं कि उनके कैफे में यूं तो खाने पीने के 150 से ज्यादा आयटम उपलब्ध है. लेकिन इस सब में जो खास है वो है बाहुबली बर्गर. मात्र 177 में मिलने वाले ट्रिपल लेयर वाला बर्गर स्वाद में इतना लाजवाब है कि यह हमेशा डिमांड में रहता है. खासियत है की नाम की तरह ही इसका साइज भी रहता है, तंदूरी पनीर, कॉर्न मायो सेंडविच, वेज चीज सेंडविच इन तीनों को मिलाकर बनता है यह बाहुबल बर्गर.

यहीं मिलती है यह खास चीज
बाहुबली बर्गर के अलावा यहां की प्रीमियम मॉकटल भी काफी फेमस है. खरगोन में केवल उन्हीं के यहां प्रीमियम मॉकटल्स मिलता है. क्योंकि यह सिर्फ इंदौर में ही मिलता है वो भी चुनिंदा स्थानों पर. यहां का तंदूरी पिज्जा और फॉर्महाउस पिज्जा भी काफी बेस्ट है.

मिलती है इतनी वैरायटी –

कोल्ड काफी, चॉकलेट शेक, फ्रिक शेक, आइसक्रीम, नेचुरल फ्रूट मिल्क शेक, हेल्थी जूस, प्रीमियम मॉकटल्स, कूलर्स & मोजिटो, आइस टी, हॉट बेवरेजेस, बर्निंग ब्राउनी, सेंडविच, इटालियन पिज्जा, गार्लिक ब्रेड, बर्गर, मोमोज जैसी कई पकवान मिलते है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations