IMD ने दिल्ली के इलाकों में 3 दिन बारिश की संभावना जताई है...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. IMD ने दिल्ली के इलाकों में 3 दिन बारिश की संभावना जताई है. IMD का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR  में इस हफ्ते लू चलने की संभावना नहीं है. इससे दिल्ली वालों को काफी राहत मिलेगी. 2 मई तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.  मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि मौजूदा वक्त में एक पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पाकिस्तान और उत्तरी बांग्लादेश के क्षेत्रों पर मौजूद है. एक ट्रफ लाइन उत्तरी ओडिशा से उत्तरी बांग्लादेश तक देखी जा रही है. यही नहीं पश्चिमी राजस्थान पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र नजर आ रहा है. पूर्वोत्तर असम पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. इन वेदर सिस्टम का असर उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत तक देखा जा रहा है.

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी हिमालय पर लागातार पश्चिमी दस्तक दे रहे हैं. इसका असर दिल्ली एनसीआर तक देखा जा रहा है. NCR में भी रह-रहकर फुहारें पड़ने लगी हैं. इससे दिल्ली एनसीआर में अभी तक लू चलने की स्थितियां नहीं बन पाई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 7 दिन तक दिल्ली एनसीआर में लू चलने की कोई संभावना नहीं है. अगले 6 दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतक तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

मौसम विभाग का कहना है कि 27 से 29 अप्रैल के दौरान दिल्ली, हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब में गरज , चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी. आंधी चलने के दौरान हवा की रफ्तार 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की जा सकती है. तीन मई से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations