हरेली अमावस्या पर आज नवागांव गौठान में होगा पारंपरिक आयोजन महापौर सहित जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदों की उपस्थिति में स्वच्छता दीदी व महिला समूह खेलेगे छत्तीसगढ के पारंपरिक खेल
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 28 जुलाई 2022।

राज्य के प्रथम पर्व हरेली के अवसर पर गौठानों में पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित करने शासन निर्देश के अनुक्रम में कल दिनांक 28 जुलाई 2022 गुरूवार को हरेली अमावस्या के अवसर पर नगर निगम द्वारा नवागांव में निर्मित गौठान में स्वच्छता दीदीयों एवं महिला समूहो के बीच छत्तीसगढ के पारंपरिक खेल पर प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि हरेली अमावस्या के अवसर पर गौठानों में कार्यक्रम आयोजित किये जाने शासन निर्देश के अनुक्रम में नवागांव गौठान मेें छत्तीसगढ के पारंपरिक खेल गेडी,फुगडी, भौरा, कुर्सी दौड़, नारियल फैक खेल प्रतियोगिता स्वच्छता दीदीयों एवं महिला स्व सहायता समूहों के बीच प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सहित जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण उपस्थित रहेगे और प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत करंेगे। उन्हांेने इस पावन अवसर पर पार्षदों नामांकित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओ एवं अधिकारियों व कर्मचारियों से उपस्थिति की अपील की है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations