ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, समझाइश देने में जुटे निर्वाचन अधिकारी...
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच मतदान के बहिष्कार की भी खबर सामने आई है. बिलासपुर लोकसभा सीट के मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. जिसकी सूचना मिलते ही निर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

यहां भी हुआ चुनाव का बहिष्कार

बता दें कि इससे पहले दुर्ग लोकसभा के जिला बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम रामपुर के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया. क्षेत्र में रोड नहीं बनने पर नाराज सैकड़ों की संख्या में रोड पर नागरिक उतरे और गांव के किसी भी ग्रामीण को वोट देने नहीं दे रहे हैं. वहीं इसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुटी है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations