25 मई 2022
आज ग्राम पंचायत जोधा में सीसी रोड का भूमि पूजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नवाज खान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव और विधायक श्रीमती यशोदा जांघेल और जनपद अध्यक्ष मीना विनोद ताम्रकार और अध्यक्ष सरपंच संघ छुईखदान टीकम राम साहू और संजू चंदेल मन्नू चंदेल गंडई नगर पंचायत चेतन देवांगन और कांग्रेश के सभी साथी एवं ग्रामीण उपस्थित थे और ग्राम पंचायत हो सके सरपंच रामाधार वर्मा सभी की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Facebook Conversations