एनएसयूआई ने दिग्विजय कॉलेज के परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी का विरोध :
त्वरित खबरे :

11 नवम्बर 2022

एनएसयूआई ने दिग्विजय कॉलेज के परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी का विरोध किया। संगठन के प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने इसके विरोध में ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव ने बताया कि लगातार छात्रों से शिकायत मिल रही है कि इस वर्ष प्रथम वर्ष के परीक्षा शुल्क को मनमाने तरीके से बढ़ा दिया गया है। जिसमें छात्रों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। चूंकि इस वर्ष प्रथम वर्ष की परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली से होनी है इस कारण छात्रों को 2 बार परीक्षा शुल्क देना पड़ेगा।

छात्र नेता उज्जवल निर्मलकर ने बताया कि वार्षिक परीक्षा प्रणाली व सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली की परीक्षा शुल्क में वृद्धि मनमाने तरीके से की गई है। जिसका हम विरोध करते हैं और प्राचार्य से मांग करते हैं कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शुल्क की वृद्धि कम की जाए। जिससे की छात्रों को राहत मिले। एनएसयूआई ने प्राचार्य केएल टांडेकर को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा शुल्क कम करने की मांग रखी। इस दौरान छात्र नेता शुभम प्रजापति, उमेश साहू, उज्जवल निर्मलकर, शुभम प्रजापति, विष्णु साहू, जय प्रकाश साहू, मयंक साहू आदित्य सिन्हा, दुर्गेश वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations