एक और मंत्री ने बदला अपना पता, नए घर में हुईं शिफ्ट, इन मंत्रियों को भी अलॉट हो गए हैं बंगले...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की एक और मंत्री का पता अब बदल गया है। राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपना आवास बदल दिया है। उनका अब नया पता नवा रायपुर में होगा। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंगलवार को पूजा पाठ कर अपने नए सरकारी आवास में गृहप्रेवश किया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। बता दें कि सीएम साय ने भी अक्टूबर महीने में नए सीएम आवास में गृहप्रवेश किया था।

टीका लगाकर किया सीएम का स्वागत

महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नया रायपुर स्थित नवनिर्मित शासकीय आवास में अपने परिजनों के साथ पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्री राजवाड़े को उनके नए आवास में प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे। लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने नए आवास में टीका लगाकर स्वागत किया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations