8 नवम्बर 2022
राजनंदगांव : दिनांक 7 नवंबर 2022 सोमवार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्थान शिवनाथ नदी तट तपोभूमि ऑक्सीजन मोहारा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रथम शाला प्रवेश दिन विधिवत द्वितीय राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन एवं बुध रूप का चतुर्थ स्थापना दिवस कार्यक्रम वर्षावास समापन /संघ दान ( चीवर दान )विधि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में महापोर श्रीमती हेमा देशमुख पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे तथा मुख्य अतिथि डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के पौत्र( नाती) आयु. भीमराव यशवंतराव अंबेडकर ,राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष - भारतीय बौद्ध महासभा भारत ,आयोजक भिक्खू धम्मतप ,अध्यक्षता मेत्ता संघ, जिला राजनांदगांव मुख्य संयोजक - छत्तीसगढ़ भिक्खु संघ.

Facebook Conversations