दोपहिया वाहन जब्ती अभियान , बस स्टैंड से पुलिस थाना रोड में चला रहे है यह अभियान
त्वरित खबरे :

30 जुलाई 2022

अंबागढ़ चौकी यदि आप दुपहिया में है और अंबागढ़ चौकी बस स्टैंड में आप किसी हाेटल के सामने चाय नाश्ता के लिए अपनी बाइक हाेटल के सामने खड़ी करते हैं तो आपको यह चाय तीन सौ दस या तीन सौ बीस रुपए पड़ सकती है। यदि आपने पुलिस पर अपना प्रभाव या धौंस दिखाने की कोशिश की तो आपको अपनी दुपहिया छुड़ाने के लिए कोर्ट कचहरी का भी चक्कर लगाना पड़ सकता है। अंबागढ़ चौकी पुलिस महीने भर से आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाली सड़क में खड़ी दोपहिया वाहनों को जब्ती करने का अभियान चला रही है।

पुलिस की यह मुहिम केवल और केवल बस स्टैंड से पुलिस थाना पहुंच मार्ग तक ही सीमित है। स्थानीय पुलिस का बाइक जब्ती अभियान बस स्टैंड से थाने तक सौ मीटर के दायरे में ही जारी है। जबकि नगर में कई ऐसे इलाके व स्थान हैं जहां हादसों को रोकने तथा आवागमन को सुगम करने के लिए पुलिस को अपने अभियान को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है लेकिन पुलिस अपने मुहिम को केवल बस स्टैंड से थाने जाने वाले मार्ग पर केन्द्रित कर रखी है।

इन स्थानों में अभियान चलाए जाने की आवश्यकता

मुख्य मार्ग में दुर्घटनाओं को रोकने व आवागमन को सुगम बनाने के लिए पुलिस को निश्चित तौर पर एक बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है। स्थानीय नागरिकों ने बस स्टैंड में चलाए जा रहे दोपहिया जब्ती अभियान का विस्तार करने की मांग की है। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि पुलिस को अपने इस मुहिम को बस स्टैंड के साथ-साथ मुख्य मार्ग पर केंद्रित करना चाहिए।

नगर के प्रवेश द्वार राजीव गांधी चौक से लाल भीष्म देव शाह चौक होते हुए चिल्हाटी मार्ग में भारत माता चौक इस अभियान को चलाया जाने की विशेष आवश्यकता है। नागरिकों ने पुलिस से बैंक आफ बडौदा, पीएनबी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, अस्पताल तिराहा व भारत माता चौक पर अभियान चलाने की मांग की।

स्कूल-कॉलेजों में यातायात नियमों की जानकारी दी जाए

नगर के मेन रोड व व्यस्ततम मार्गों में बाइकर्स तेज गति से वाहन चलाते हैं। नाबालिग वाहन चला रहे हैं नगर में यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। दुपहिया में तीन व चार सीट चलना आम हो गया है। नागरिकों की ओर से नगर के सभी स्कूल कालेजों में यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए पुलिस से अभियान चलाने की अपील भी की गई है।

जिम्मेदार बैंक प्रबंधन व संस्थाओं पर भी हो कार्रवाई
सड़क जाम कर आवागमन बाधित करने वाले तत्वों तथा लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ तो कार्रवाई होनी ही चाहिए लेकिन ऐसे तत्वों को भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए। नगर के मुख्य मार्ग में बैंक का संचालन करने वाले बैंक प्रबंधनों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। नगर में बैंक आफ बडौदा तथा पीएनबी व जिला सहकारी बैंक आदि ऐसी संस्थाएं हैं जिन्होंने मुख्य मार्ग में बैंक संचालन के लिए एनओसी तो प्राप्त कर ली है पर ये अपने ग्राहकों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं करते है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है।

जिम्मेदार बैंक प्रबंधन व संस्थाओं पर भी हो कार्रवाई
सड़क जाम कर आवागमन बाधित करने वाले तत्वों तथा लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ तो कार्रवाई होनी ही चाहिए लेकिन ऐसे तत्वों को भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए। नगर के मुख्य मार्ग में बैंक का संचालन करने वाले बैंक प्रबंधनों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। नगर में बैंक आफ बडौदा तथा पीएनबी व जिला सहकारी बैंक आदि ऐसी संस्थाएं हैं जिन्होंने मुख्य मार्ग में बैंक संचालन के लिए एनओसी तो प्राप्त कर ली है पर ये अपने ग्राहकों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं करते है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations