दिनदहाड़े चोरी 10 हजार नगद सहित  60 हजार के जेवर की चोरी
त्वरित खबरे :

1/अगस्त/2022 

डोंगरगढ़ के मोहारा चौकी क्षेत्र के ग्राम परसबोड़ में किसान के घर में दिन दहाड़ चोरी हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। जानकारी मुताबिक परसबोड़ में रहने वाला किसान देवनाथ निर्मलकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ खेत में काम करने गया था। शाम में जब सभी लौटे तो घर का ताला टूटा पाया। भीतर घर का सामान और कपड़े बिखरे हुए थे। वहीं आलमारी का ताला तोड़कर आरोपी ने 10 हजार रुपए नगद सहित सोने चांदी के करीब 60 हजार के जेवरात की चोरी कर ली थी। पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations