धमधा में हुआ चक्काजाम :पीएम आवास के लिए भेदभाव का आरोप शराबबंदी की मांग...
त्वरित ख़बरें - निशा बिस्वास छत्तीसगढ़ ब्यूरो

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया। रैली निकालकर सांकेतिक रूप से चक्काजाम किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि नगर पंचायत में जहां एक घर की चार सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है, वही पात्र हितग्राहियों को इसके लिए भटकाया जा रहा है। आवास की राशि पास करने के लिए भी रुपए लेने का आराेप लगाया गया।

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या कलिहारी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गंगाजल लेकर शराबबंदी करने की कसम खाई थी, जो आज तक पूरी नहीं कर पाए। बेमेतरा मुख्य मार्ग स्थित शराब दुकान के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है।

शराब दुकान को हटाने मांग की गई। प्रदर्शन में पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्वेता शर्मा, अहिवारा नपा अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, धमधा मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह ठाकुर सुनील गुप्ता, भूषण धीवर, सोनिया मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations