धौलपुर  11 मई 2022
प्रदेश में 13 से 16 मई के तक पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर धौलपुर शहर में 2 सेंटर बनाए गए हैं। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2 पारियों में आयोजित होगी। प्रत्येक पारी में दोनों सेंटर पर 1 हजार 150 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग तैयारियों में जुटा है। साथ ही परीक्षा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित कमला कॉलेज और महाराणा स्कूल में 4 दिनों तक आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 9 हजार 200 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने नगर परिषद और बिजली विभाग को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर बिजली निगम, नगर परिषद को परीक्षा सेंटर पर अस्थाई शौचालय लगाने और इंदिरा रसोई संचालकों को परीक्षार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने निर्देश दिए गए हैं।
एसपी ने कहा कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर तीन मेडिकल टीम परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रदेश में 4 हजार 588 कॉन्स्टेबल पदों के लिए 4 दिन अलग-अलग पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। धौलपुर जिले में पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के रहने का इंतजाम करने के लिए नगर परिषद को पत्र लिखा गया है।

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations