चीतल के बाद अब भालू की मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
त्वरित खबरे :

4 जूलाई 2022

Image

कोरिया। मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में लगातार दूसरे दिन वन्य जीव की मौत का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत मलकडोल में मृत भालू पाया गया है, जिसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कुवांरपुर वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मलकडोल में रिहायशी इलाके के समीप एक भालू मरा पाया गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे भालू से हुई लड़ाई में भालू की जान गई है. मौके पर पहुंची वन विभाग कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद भालू का विधिवत अंतिम संस्कार करेगी.

इसके अलावा मनेंद्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले जनकपुरी वन परिक्षेत्र में तेंदुए के हमले से गाय की मौत हो गई है. बता दें कि कुवांरपुर वन परिक्षेत्र में गल कुत्तों के हमले से दो चीलतों की मौत हो गई थी, जिसके बाद वन विभाग के अमले ने उनका अंतिम संस्कार किया था.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations