दिल्लीः भारत में लोगों को चाय की ऐसी लत लगी हुई है, जहां सर्दियों में गर्मागर्म चाय पी जाती है, लेकिन गर्मियों में भी लोग गर्मागर्म चाय पी जाते हैं. आज हम आपके लिए आइस टी लेकर आए हैं. जो कि आपके दिल में चाय की तलब को भी शांत करेगी और आपको ठंडा यानी कूल-कूल भी रखेगी. अगर आपको भी आइस टी पीना पसंद है. तो आपको हम दिल्ली की एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप कई फ़्लेवर की आइस टी ट्राई कर सकते हैं, आइस टी सेहत के लिए भी अच्छी है. क्योंकि इसमें ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
यह दुकान साकेत के PVR अनुपम में स्थित है, जोकि सुपर चाय नाम से काफ़ी फेमस है. इस दुकान की आइस टी के चर्चे लोगों की ज़ुबान पर रहते हैं. अगर आप भी आइस टी के दीवाने हैं और साकेत साइड घूमने आए हैं. तो एक बार इस दुकान की आइस टी ज़रूर ट्राइ करें. इस दुकान पर आपको कई फ़्लेवर की आइस टी मिल जाएगी जिसमें लेमन, पीच, पीच और रास्पबेरी, मिक्सड बेरी, पीच और पैशन फ़्रूट शामिल हैं. वही, इन आइस टी की क़ीमत की बात करें तो लेमन और पिच 129 रुपये में पीच रास्पबेरी और मिक्सड बेरी 149 रुपये में और पीच एंड पैशन फ़्रूट 159 रुपये में मिल जाएगी |
यह दुकान साकेत के PVR अनुपम में स्थित है, जोकि सुपर चाय नाम से काफ़ी फेमस है. इस दुकान की आइस टी के चर्चे लोगों की ज़ुबान पर रहते हैं. अगर आप भी आइस टी के दीवाने हैं और साकेत साइड घूमने आए हैं. तो एक बार इस दुकान की आइस टी ज़रूर ट्राइ करें. इस दुकान पर आपको कई फ़्लेवर की आइस टी मिल जाएगी जिसमें लेमन, पीच, पीच और रास्पबेरी, मिक्सड बेरी, पीच और पैशन फ़्रूट शामिल हैं. वही, इन आइस टी की क़ीमत की बात करें तो लेमन और पिच 129 रुपये में पीच रास्पबेरी और मिक्सड बेरी 149 रुपये में और पीच एंड पैशन फ़्रूट 159 रुपये में मिल जाएगी
आईस टी का सबसे अच्छा फ्लेवर
इस दुकान पर आए ग्राहक देव ने पीच आइस टी को ट्राई करके बताया कि ये फ़्लेवर काफ़ी रिफ्रेशिंग और अच्छा लगा. उन्होने बताया कि जो लोग चाय पीने के शौक़ीन हैं लेकिन गर्मी के कारण चाय नहीं पी पाते तो वे ये आइस टी ट्राई कर सकते हैं. जिसे पीकर लोगों की चाय की तड़प भी मिट जाएगी और गर्मी से भी नहीं जूझना पड़ेगा |
इस दुकान के टाइम की बात करें तो ये दुकान सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है. वही, इसकी लोकेशन की बात करें तो इसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन मालवीय नगर है.
Facebook Conversations