30 जुलाई 2022
1998 की फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री नीरू बाजवा अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘ब्यूटीफुल बिल्लो’ में एक गर्भवती महिला की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में नीरू के अलावा रुबीना बाजवा, रोशन प्रिंस और राघवीत बोली भी मुख्य भूमिका में हैं.
बता दें कि संतोष सुभाष थिटे और अमृत राज चड्ढा द्वारा निर्देशित ‘ब्यूटीफुल बिल्लो’ एक कॉमेडी ड्रामा है. पूरी कहानी रुबीना और रोशन द्वारा निभाए गए एक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है और बिल्लो (नीरू) से मिलने के बाद उनका जीवन कैसे बदल जाता है, जो गर्भवती है और उनके परिवार का एक महत्वपूर्ण सदस्य बन जाता है.
Facebook Conversations