BREAKING: भाजपा के बागी पार्षदों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, जिला अध्यक्ष ने निष्कासन के लिए लिखा पत्र, जानिए कौन हैं वे 8 नाम ?
त्वरित खबरे :

4 जूलाई 2022

.दरअसल, महासमुंद नगर पालिका में बीजेपी की नगर सरकार होने के बाद भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. BJP पार्षदों ने BJP के साथ खेला कर दिया, जिससे कांग्रेस के पक्ष में 20 मत मिले. अब महासमुंद में कांग्रेस का अध्यक्ष होगा.

बता दें कि भाजपा के 8 पार्षदों की निष्कासन की अनुशंसा अविश्वास प्रस्ताव में मिली पराजय के बाद भाजपा समन्वय समिति ने भाजपा के 8 पार्षदों को पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा की है.

प्रदेश कार्यालय को पत्र भेजा जा रहा है. पवन पटेल, महेंद्र जैन, मनीष शर्मा, मंगेश टाक साले, माधुरी महेन्द्र सिक्का, हफिज कुरैशी, मिना वर्मा और बड़े मुन्ना देवार को पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण निष्कासित कर दिया गया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि पार्टी के विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते समन्वय समिति ने अनुशंसा कर प्रदेश कार्यालय को बागियों का नाम भेजा है, जिसमें पार्षद हाफिज कुरैशी, मीना वर्मा, महेंद्र जैन, पवन पटेल, मंगेश टांकसाले, बड़े मुन्ना देवार, माधवी सिका और मनीष शर्मा शामिल हैं.

नगर पालिका का अविश्वास प्रस्ताव में आए रिजल्ट को देखते हुए भाजपा समन्वय समिति ने यह निर्णय लिया है. पत्र को प्रदेश कार्यालय भेज दिया गया है, जल्द ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय निष्कासन की कार्रवाई पर मुहर लगाएंगे.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations