भगवान की बारात,लड़की के घर आई दूल्हा  बने 'कन्हैया', ग्वालियर की शिवानी ने धूमधाम से रचाई शादी ......
tvarit khabren -satyabhama durga riporting

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक परिवार ने अपनी बेटी की खुशियों की खातिर उसकी शादी अनोखे तरीके की. इस शादी में बाकायदा दूल्हा भी आया, बाराती भी आए, डांस भी हुआ, जितनी रस्में होती हैं, वह सब हुईं. और बेटी विदा होकर पिता के घर आ गई, लेकिन गोद में अपने पति के रूप में भगवान कन्हैया को लेकर परिजनों ने ग्वालियर की रहने वाली 23 साल की बेटी की खुशी के लिए उसकी शादी करने का फैसला किया. रिश्तेदारों को फोन करके बेटी की शादी में बुलाया. मेहमान आ गए. इस दौरान कुछ लोगों के मन मे यही सवाल था कि आखिर दूल्हा कौन है?जब बारात आई तो लोग हैरान रह गए. दूल्हे के रूप में कन्हैयाजी आए थे. कान्हा जी दूल्हा बनकर आए तो बारातियों ने जमकर डांस किया. शादी की सारी रस्में हुईंऔर अपने कान्हा लेकर पिता के घर पहुंच गई. 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations