बेरोजगारी भत्ता और रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन BJYM 24 अगस्त को घेरेगा CM हाउस:
त्वरित खबरे\

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) राज्य सरकार के खिलाफ 22 अगस्त को बड़े आंदोलन की तैयारी में है। कांग्रेस की घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने के वादे से मुकरने और रोजगार नहीं देने राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है। इसमें भीड़ जुटाने के लिए सभी जिलों के साथ ही मंडल पदाधिकारियों को टास्क दिया गया है। इसके साथ ही इस आंदोलन में युवाओं को जोड़ने के लिए पोस्टरवार भी शुरू हो गया है। पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन दिनों शहर के साथ ही गांव-गांव में CM हाउस घेराव करने को लेकर पोस्टर चस्पा कर रहे हैं।


BJYM पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के पहले चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी। सरकार बनने के बाद युवाओं को भूल गई है। यही वजह है कि पिछले पौने चार साल से युवाओं के हित में सरकार ने कोई भी काम नहीं किया। न तो बेरोजगारी भत्ता दिया गया और न ही रोजगार देने के लिए सरकार ने कोई पहल की। बल्कि, उल्टा सरकारी भर्तियों में बैन लगा दिया।

BJYM कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ लगा रहे पोस्टर

BJYM कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ लगा रहे पोस्टर

चुनाव आते ही एक्टिव हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ता
कांग्रेस सरकार को अब चार साल होने जा रहा रहा है और अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में चार साल तक युवाओं के मुद्दे को उठाने वाले BJYM के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शांत बैठे रहे। बिलासपुर जिले के पदाधिकारी भी उदासीन रहे। वहीं, अब विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक्टिव नजर आ रहे हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश नेतृत्व हर तरफ से सरकार को घेरने की तैयारी में है। यही वजह है कि युवा मोर्चा को भी युवाओं के मुद्दे पर सक्रिय होने के निर्देश दिए गए हैं।

रोजगार और बेरोजगारी भत्ता नहीं देने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में जुटे पदाधिकारी।

रोजगार और बेरोजगारी भत्ता नहीं देने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में जुटे पदाधिकारी।

प्रदेश कार्यालय से भेजे गए पोस्टर
BJP का प्रदेश नेतृत्व अब चुनावी मोड में आ गया है। यही वजह है कि प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों को सरकार के हर मुद्दे पर मुखर होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जनता के हित में विरोध-प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है। BJYM ने 22 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने और सरकार की खिलाफत करते हुए बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। यही वजह है कि प्रदेश कार्यालय से पोस्टर तैयार किया गया है, जिसे भी जिलों में भेजा गया है।

आंदोलन में युवाओं का समर्थन जुटाने का प्रयास भी कर रहे पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

आंदोलन में युवाओं का समर्थन जुटाने का प्रयास भी कर रहे पदाधिकारी व कार्यकर्ता।

चौक-चौराहों और गली- मोहल्लों में चिपका रहे पोस्टर
BJYM के पदाधिकारी इस पोस्टर के बहाने सरकार की खिलाफत कर रहे हैं और युवाओं से समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे है। बिलासपुर के दक्षिण मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है। BJYM के जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह एवं मंडल अध्यक्ष मोनू रजक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए, सरकार बनते ही भूल गई। लाखों बेरोजगारों के साथ मजाक किया। प्रदेश के युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations