बाइक मिल इंसान लापता, नदी में तलाश जारी महानदी की है ये घटना
त्वरित खबरे :

29 जुलाई 2022 

जांजगीर चांपा। जिले के शिवरीनारायण महानदी (Shivrinarayan Mahanadi) में एक युवक के गिरने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि युवक नदी में गिर कर लापता हो गया है. पुलिस और एसडीआरएफ टीम (Police and SDRF Teamउसकी खोजबीन में लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि युवक का नाम अभिषेक अग्रवाल है, जो शिवरीनारायण का व्यापारी है. रोजाना नदी में मछलियों को दाना डालने आया करता था. आज सुबह भी मछली को दाना (sh feed) डालने के लिए घर से निकला हुआ था, लेकिन नदी के ऊपर बने पुल के पास उसकी बाइक गिरी हुई मिली.

वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि बाइक के गिरने से युवक नदी में गिरा होगा. वहीं कुछ लोग युवक के छलांग लगाने की भी जानकारी दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ नदी में युवक को खोजने का प्रयास कर रही है. अभिषेक अग्रवाल की नदी में गिरने की सूचना के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations