अनुपयोगी सामग्री की नीलामी 29 सितम्बर को
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 22 सितम्बर 2022।

 संभाग स्तरीय अपलेखन समिति के अनुमोदनानुसार जल संसाधन उपसंभाग क्रमांक 4 मोहला एवं जल संसाधन उप संभाग क्रमांक 3 अम्बागढ़ चौकी के भंण्डार में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्री की नीलामी 29 सितम्बर 2022 को प्रात: 11.30 बजे किया जाएगा। नीलामी हेतु सामग्री का अवलोकन 25 से 27 सितम्बर 2022 तक उपसंभागीय भण्डार जल संसाधन उपसंभाग मोहला व अम्बागढ़ चौकी में किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भण्डार प्रभारी उपअभियंता श्री एसआर कोर्राम एवं सहायक मानचित्रकार श्री टीके शर्मा से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations