राजनांदगांव 11 नवम्बर 2022।
नगर निगम राजनांदगांव द्वारा अमृत मिशन अंतर्गत पाईप लाईन विस्तार, नल कनेक्शन एवं इंटर कनेक्शन कार्य कराया जा रहा है। जिसके कारण कई वार्डो में कम पेयजल आपूर्ति की शिकायत प्राप्त हो रही है। जिसके निरीक्षण एवं निराकरण के लिये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम एवं संदीप तिवारी सहित उप अभियंताओं को दायित्व सौपा है। उन्होंने बताया की उक्त सहायक अभियंताओं के अलावा सभी उप अभियंता अपने अपने प्रभारित वार्डो में अमृत मिशन अंतर्गत वार्डो में की जा रही पेयजल आपूर्ति में कम पेयजल आपूर्ति की शिकायत के अलावा पेयजल संबंधित अन्य शिकायत का निरीक्षण कर 10 दिवस के भीतर पालन प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को देगे, ताकि पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्या का समाधान कर वार्डवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

Facebook Conversations