आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे , अपने ही बेटे की हत्या गोली मारकर की
त्वरित खबरे :

29 जुलाई 2022

Image

एक पिता ने अपने ही 25 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण प्रथम पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. अफौर गांव निवासी बनारस साह उर्फ नागेंद्र साह ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पुत्र सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या की .

खैरा के थाना प्रभारी विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पूरी घटना बिहार के सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, नागेंद्र का अपनी ही पत्नी से विवाद चल रहा था और कहा जाता है कि मृतक अपनी मां का साथ देता था, जिससे पिता नाराज थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है.

    YOUR REACTION?

    Facebook Conversations