आम नागरिकों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस" की तिथि दिनाँक 16 अगस्त तक बढ़ाया गया:
त्वरित खबरे : निगम मुख्य कार्यालय में आवेदन पत्र जारी तथा भरे हुए आवदेन पत्र जमा लेने का कार्य पृथक-पृथक काउंटर के द्वारा संचालित किया जाएगा

दुर्ग/ 1/ अगस्त/2022।

नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आम नागरिकों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ( "प्र.म.आ.यो शा" ) के घटक मोर मकान-मोर आस" की तिथि दिनाँक 16/08/22 दिन मंगलवार तक बढ़ाया गया।आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं संपूर्ण रूप में हुए आवेदनों को जमा कसे, दोनों कार्यों की समय सीमा का विस्तार किया गया हो

मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, उरला वार्ड को बंद किया जाता है तथा शेष तीनों काउंटर में आवेदन पत्र एवं जमा दोनों कार्य किया जाएगा। नगर पालिक निगम दुर्ग के मुख्य कार्यालय में आवेदन पत्र जारी तथा भरे हुए आवदेन पत्र जमा लेने का कार्य पृथक-पृथक काउंटर के द्वारा संचालित किया जाएगा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations