राजनांदगांव 15 सितम्बर 2022।
राजेश्वर महाकाल मंदिर सिंधोला के पवन डागा व महाकाल सेना द्वारा प्रतिवर्ष निःशुल्क महाकाल भक्तो व नागरिको के लिये महाकाल बस यात्रा कराते है। इसी कडी में गत दिन रात्रि 10ः00 कालीमाई मंदिर पुराना बस स्टैण्ड से महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देखमुख सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, पार्षद शरद सिन्हा, छ.ग. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री श्री शाहीद भाई, छ.ग. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लू शर्मा, सिंघोला महाकाल मंदिर के पवन डागा,मानव देशमुख,काली माई मंदिर समिति मदान, चिंटू गुप्ता, रमेश राठौर, रुपेश, राकेश यादव, हेतल भोजवानी, बालू शर्मा, बब्लू सिन्हा ने महाकाल यात्रा बस को हरी झंडी दिखकर बस रवाना किया।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने महाकाल बस यात्रा के संबंध में बताया कि राजेश्वर महाकाल मंदिर सिंघोला के पवन डागा व श्री महाकाल सेना द्वारा प्रति वर्ष राजनांदगांव जिले के नागरिकों व महाकला भक्तों को निःशुल्क उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन कराने महाकाल बस यात्र निकाली जाती है। 04 दिवसीय उक्त बस यात्रा, जो राजनांदगांव से प्रारंभ होकर उज्जैन महाकाल मंदिर की यात्रा के साथ साथ ओंकालेश्वर ज्योर्तिलिंग, महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के आलवा उज्जैन के आस पास के सभी तीर्थ स्थल व मंदिर का निःशुल्क भ्रमण करते हुये महाकला भक्तजनों व नागरिकों को उज्जैन से राजनांदगांव आगमन होता है।
Facebook Conversations