5 साल में पांच बार भी नजर नहीं आये सांसद संतोष पांडेय- युवा कांग्रेस आपके वार्ड और गांव में सांसद आयें तो यह पांच सवाल पूछने का हम समस्त राजनांदगांव लोकसभा के नागरिकों से अपील करते है
त्वरित खबरें - कीर्ति देशमुख रिपोर्टिंग

राजनांदगांव- राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांग्रेस प्रत्याशी घोषणा के पश्चात राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, एक तरफ जहां सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूदा सांसद संतोष पांडेय के 5 साल के कार्यकाल पर सवाल उठा रहे हैं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने से राजनांदगांव लोकसभा पुनः हाई प्रोफाइल सीट हो गई है

 इसी क्रम में राजनांदगांव युवा कांग्रेस द्वारा बीते रोज एक सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए मौजूदा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय से पूछा गया पांच सवाल जो कि निम्नानुसार है

पहला सवाल- संतोष पांडेय ने हमारे गांव अथवा वार्ड के लिए क्या किया??

दूसरा सवाल- संतोष पांडेय के रहते राजनांदगांव की आधे से अधिक ट्रेनें रद्द होती रही और छात्र युवा परेशान होते रहे तब सांसद महोदय कहां थे?

तीसरा सवाल- लगातार 5 वर्ष आप जनता की बीच अनुपस्थित रहे जनता आपको खोजती रही 5 साल में लोगों ने आपको पांच बार भी अपने छेत्र में नहीं देखा इसका क्या कारण था??

चौथा सवाल- पूर्व में हुए किसान आंदोलन के दौरान आपने अन्नदाता किसान भाइयों को नक्सली कह कर अपमानित क्यों किया था??

पांचवा सवाल- महंगाई से राहत आप क्यों नहीं दिला रहे हैं क्या हुआ ₹500 सिलेंडर देने का भारतीय जनता पार्टी का वादा उर्फ गौरंटी??

इन पांच सवालों के साथ युवा कांग्रेस सांसद संतोष पांडेय को घेरती नजर आ रही है

युवा कांग्रेस द्वारा पोस्टर लेकर भारतीय जनता पार्टी के वॉल पेंटिंग के आगे खड़े होकर सांसद संतोष पांडे से यह पांच सवाल पूछे गए और युवा कांग्रेस में राजनांदगांव लोकसभा के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि जब भी संतोष पांडेय अब आपको नजर आए तो आप यह पांच सवाल उनसे जरुर पूछेगा और जवाब नहीं मिलने पर सांसद संतोष पांडे का अपने क्षेत्र में पूर्ण बहिष्कार कीजिएगा

इस दौरान युवा कांग्रेस से प्रदेश महासचिव एवं लोकसभा समन्वयक  मानव देशमुख,  डोंगरगढ़ विधानसभा  पूर्व उपाध्यक्ष किशोर वर्मा, डोंगरगांव एलबी नगर ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक साहू, खुज्जी विधानसभा उपाध्यक्ष मोनू खान, विनोद मंडलोई, छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष डिमेश हिरवानी राजनांदगांव उपाध्यक्ष ऐफ़ाज़ खान, जिला महासचिव नितेश अग्रवाल, महासचिव कृष्ण देशलहरे, वेंकटेश चंद्राकर, सौम्या शर्मा प्रतीक अग्रवाल,पीयूष सिंह, प्रांजल देशमूख के साथ अन्य युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे |

YOUR REACTION?

Facebook Conversations