राजनांदगांव। ग्राम टेडेसरा में दो दिवसीय मानस महोत्सव का आयोजन 14 एवं 15 जनवरी को किया जा रहा है।आयोजक समिति के संरक्षक श्रीमती दानी साहू सरपंच, देवलाल साहू उप सरपंच, बलदेव साहू एवं भागवत साहू ने बताया कि 14 जनवरी को जय मां सरस्वती मानस परिवार आरला, बाल समाज मानस मंडली ठाकुर टोला, सरस्वती कला निकेतन मानस मंडली भेड़ीकला, जय बजरंग मानस मंडली हरडुवा, बालकृष्ण मानस मंडली पटेवा ,सूर्योदय मानस परिवार इंदामरा ,श्री राम रमैया मानस परिवार कांकेतरा की प्रस्तुति होगी। इसी तरह 15 जनवरी को सत्संग की गंगा मानस परिवार रेवाड़ीह, जय सरस्वती बाल मानस मंडली सुकुल दैहान , पंचमुखी मानस परिवार आमदी धमतरी ,तारणी महिला मानस परिवार कांकेतरा राजनांदगांव ,शिव संगम मानस परिवार भोथीपार खुर्द राजनांदगांव, वीणा पाणी मानस परिवार सिल्हाटी कबीरधाम, श्रद्धा सुमन महिला मानस परिवार चिखली राजनंदगांव, जय बजरंग मानस परिवार सिरसा खुर्द दुर्ग की प्रस्तुति होगी। देवलाल साहू उपसरपंच एवं भागवत साहू अध्यक्ष ज़िला साहू संघ ने बताया कि 12 जनवरी गुरुवार को मंडई मेला एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम संगी के मया गुंडरदेही की प्रस्तुति होगी एवं 28 एवं 29 जनवरी को जस, झांकी प्रतियोगिता की प्रस्तुति होगी। आयोजक समिति के संरक्षक श्रीमती दानी साहू सरपंच, श्री देव लाल साहू उप सरपंच ,श्री बलदेव साहू, श्री भागवत साहू, खिलेश्वर साहू ,रेमन लाल देशमुख , अंगद साहू अध्यक्ष, सचिव ओंकार साहू, कोषाध्यक्ष हरप्रसाद साहू एवं समस्त ग्रामवासी टेडेसरा ने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी रुपेंद्र साहू ने दी।
त्वरित ख़बरें - 0 टेडेसरा मंडई संगी के मया गुंडरदेही की प्रस्तुति 12 जनवरी को

Facebook Conversations