11 को साकेत का होली मिलन समारोह ढोड़ियां में :
त्वरित खबरे :

5 मार्च 2023

राजनांदगांव। पंजीकृत साहित्यिक संस्था साकेत साहिब परिषद सुरगी के बैनर तले परिषद के कोषाध्यक्ष सचिन निषाद के संयोजन में 11 मार्च शनिवार को 11:30 बजे से होली मिलन समारोह, मासिक काव्य गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इस होली मिलन समारोह के प्रथम सत्र में परिचर्चा रखा गया है जिसका विषय है -" प्रेम, सद्भाव का प्रतीक पर्व होली" और द्वितीय सत्र में उपस्थित सभी रचनाकार गण काव्य पाठ करेंगे. परिषद के अध्यक्ष लखनलाल साहू लहर, सचिव कुलेश्वर दास साहू और पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू अंकुर ने सभी साहित्यकारों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations