शिखर साहित्य मंच, जामुल के तत्वावधान में वार्ड क्रमांक 1, मठपारा जामुल में एक गरिमामय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया...
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

शिखर साहित्य मंच, जामुल के तत्वावधान में वार्ड क्रमांक 1, मठपारा जामुल में एक गरिमामय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  ईश्वर सिंह ठाकुर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अध्यक्षता माननीय  नरेन्द्र सिक्केवाल, पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) तथा विशिष्ट अतिथि  गोविन्द पाल, अध्यक्ष मुक्तकंठ साहित्य समिति भिलाई एवं  करीम खान, महामंत्री जिला ग्रामीण कांग्रेस के करकमलों से हुआ।

सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सुप्रसिद्ध कवयित्री  नीलम जायसवाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ कवि  इस्माइल आजाद एवं कवयित्रियों

 प्रिया गुप्ता ने किया तथा संचालन  राजेन्द्र देवांगन ने किया। इस अवसर पर शिखर साहित्य मंच द्वारा सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा जामुल के प्रसिद्ध पंडवानी गायक गौतम साहू का विशेष सम्मान किया गया। तत्पश्चात सुप्रसिद्ध कवि  गजेन्द्र द्विवेदी (भिलाई-3) के कुशल संचालन में काव्य गोष्ठी का शुभारंभ हुआ।

इस काव्य गोष्ठी में छत्तीसगढ़ एवं देश के अनेक नामचीन कवि-शायरों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इनमें प्रमुख रूप से –

श्री धर्मेन्द्र डहरवाल (सोहागपुर, कवर्धा)

श्री धर्मेन्द्र जंघेल (छुईखदान)

श्री दिलीप टिकरिहा (पिरदा भिंभोरी)

श्री डामनलाल वर्मा (सुरडुंग)

अनिल राय भारत (अंजोरा, दुर्ग)

श्री इरफानुद्दीन इरफान (रायपुर)

राष्ट्रीय ग़ज़लकार इज़राइल बेग शाद

मशहूर शायरा नुरुस्सबा (दुर्ग)

श्री आलोक नारंग

राजकुमार रौना (टेडेसरा)

कवयित्री श्रीमती नीलम जायसवाल (भिलाई)

शीशलता शालू, रियाज खान गौहर, जाविद हसन, संतोष जाटव, बैकुंठ महानंद, जितेन्द्र वर्मा वैघ

इन कवियों ने हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी की गीत, कविता और ग़ज़ल से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जामुल के साहित्यकारों –  इस्माइल आजाद,  प्रिया गुप्ता,  गौतम सिंह ठाकुर, सोनू बर्मन, दीपक निषाद, गिरधर निषाद, लक्ष्मण साहू, हेमंत निषाद, साजिद अली, साहिल अली, नगमा बेगम, इंद्राणी सेन, मंदाकिनी साहू, अनिता मानिकपुरी, सुनील आदि का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर जामुल क्षेत्र के सैकड़ों बुद्धिजीवी एवं साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations