राज्यपाल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का किया भ्रमण
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

दुर्ग, 22 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका आज अपने दुर्ग भिलाई प्रवास के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल भी साथ मौजूद थे। राज्यपाल डेका ने भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेंस, रेल पथ मिल्स, सेप्टि पाइंट और इस्पात गार्डन का भ्रमण व अवलोकन किया। बीएसपी के अधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल को संयंत्र में इस्पात निर्माण की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंध निदेशक अनिर्बन दास गुप्ता, प्रबंध निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations