राजनांदगांव  लखोली क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 27 जुलाई 2022।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत लखोली स्थित उच्च स्तरीय जलागार के इनलेट मंे फ्लो मीटर एवं फ्लो कंट्रोल वाल लगाया जाना है, उक्त कार्य कराये जाने लखोली स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा। जिससे लखोली टंकी से कल दिनांक 27 जुलाई 2022 दिन बुधवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण लखोली, संतोषी नगर, चक्की पारा, दुर्गा चौक लखोली, संजय नगर, लखोली नाका क्षेत्र, कन्हारपुरी सम्पूर्ण क्षेत्र, सनसिटी, कंचनबाग, शिवनाथ कालोनी, केशर नगर, जनता कालोनी, राजीव नगर ब्रम्ह देव चौक, बैगा पारा, अटल आवास, शांति विजय कालोनी, लखोली राहुल नगर में दिनांक 27 जुलाई 2022 बुधवार की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। दिनांक 28 जुलाई 2022 गुरूवार से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations