पूर्व CM ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- युवाओं की आवाज दबा रहे, इतना डर की सड़कों पर कंटेनर उतार दिए
त्वरित खबरे :

24/अगस्त/2022 

रायपुर. युवा मोर्चा के आंदोलन को लेकर रायपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर राजधानी पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. सीएम हाउस की ओर जाने वाले सभी रास्तों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चारो ओर पुलिस बल तैनात हैं. जिसे लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने तंज कसा है.

रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि-

‘युवाओं से इतना डर की विरोध की आवाज दबाने सड़कों पर कंटेनर उतार दिए. भूपेश जी अभी तो बस यह शुरुआत है, वादे नहीं निभाए तो टैंक भी बुला लीजिएगा, यह आवाजें अब दबने वाली नहीं हैं. छत्तीसगढ़ ने इतनी डरपोक और कायर सरकार कभी नहीं देखी.

बता दें कि बेरोजगारी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजयुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सीएम हाउस का घेराव करने निकले हैं. इस बीच उन्हें रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही तमाम सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.


YOUR REACTION?

Facebook Conversations