नेशनल हाईवे खुटेरी से भर्रेगांव, मोखला, आरला,सुरगी पहुंच मार्ग में जगह-जगह गड्ढे क्षेत्र वासियों ने नया डामरीकरण की मांग
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे खुटेरी से भर्रेगांव,मोखला, आरला,सुरगी मार्ग मे जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गया है। बता दें कि इस सड़क की लम्बाई लगभग 11 किलोमीटर है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। राहगीरों ने बताया कि बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस क्षेत्र के स्कूली बच्चे साइकिल से इसी मार्ग पर आने-जाना करते हैं क्षेत्र के ग्रामीण जनों ने शासन प्रशासन से मांग रखी है कि इस वर्ष इस सड़क का नया डामरीकरण किया जाए ताकि होने वाली परेशानियों का सामना करना ना पड़े।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations