19 नवम्बर 2022
महाराष्ट्र की दिशा से पहुंचा हाथी दल मोहला बार्डर के आसपास ही घूम रहा है। दल में करीब 13 हाथी के होने की जानकारी वन अफसरों ने दी है। जिसकी लगातार निगरानी की जा रही है। वन विभाग के कर्मचारी रोजाना उक्त हिस्से में पहुंचकर हाथियों की लोकेशन जुटा रहे हैं। करीब महीनेभर से हाथी दल इसी हिस्से में जमे हुए हैं। गढ़चिरौली जिले के गांवों में हाथियों ने जमकर उत्पात भी मचाया है।
इसके बाद दल छग की दिशा में बढ़ा है। लेकिन फिलहाल हाथियों ने बार्डर पार नहीं किया है। मोहला बार्डर से लगे जंगल में ही हाथियों ने ढेरा जमा रखा है। वहीं धान की कटाई तेजी से करने की भी हिदायत ग्रामीणों को दी गई है। सीएम की समीक्षा बैठक में भी अफसरों ने जानकारी दी है कि 13 हाथियों का दल मोहला से लगे हिस्से में विचरण कर रहे हैं।
Facebook Conversations