राजनांदगांव। एशियन न्यूज एवं न्यूज प्लस -21 की ओर से 28 दिसंबर को सिंघानिया सरोवर, टाटीबंध रायपुर में साहित्य जगत के लोगों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए साहित्य विचार एवं सम्मान -2024 का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न श्रेणियों में सम्मान रखा गया है। साहित्य के क्षेत्र में बेहतर योगदान हेतु जिले के वरिष्ठ साहित्यकार, कहानीकार, व्यंग्यकार,कवि एवं समीक्षक, साकेत साहित्य परिषद सुरगी के संरक्षक कुबेर सिंह साहू एवं साकेत साहित्य परिषद सुरगी के अध्यक्ष ,छत्तीसगढ़ी कविता संग्रह " जिनगी ल संवार" के कवि और छत्तीसगढ़ी गद्य संग्रह " पुरखा के सुरता" के लेखक, छंद साधक ओमप्रकाश साहू अंकुर का चयन हुआ है। दोनों साहित्यकार को एशियन न्यूज , न्यूज प्लस -21 की तरफ से सम्मान की सूचना प्राप्त हुई है। कुबेर और अंकुर इससे पहले भी छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग सहित विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित हो चुके हैं।

त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations