जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का यथाशीघ्र निराकरण करने आयुक्त ने अधिकारियों को सौपा दायित्व
त्वरित ख़बरें -

राजनांदगांव 22 जून। वार्ड की जनता से रूबरू होने एवं उनकी समस्या का समाधान वार्ड में ही करने नगर निगम द्वारा 1 जून से 17 जून तक 51 वार्डो मेें जन चौपाल लगाया गया, जिसका अच्छा प्रतिसात मिला, जहॉ वार्डवासी आवेदन लेकर बड़ी संख्या में पहुॅचे। जन चौपाल में राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों आवेदन लिये गये एवं बिजली पानी सफाई संबंधी शिकायतों का निराकरण के अलावा राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन,  जन्म- मृत्यु संबंधी प्रकरणों का भी निराकरण किया गया।

जन चौपाल में आम नागरिकों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास, भवन नजूल सहित निर्माण कार्य के अलावा राजस्व के प्रकरणों एवं विभिन्न प्रकार के शिकायत, मांग संबंधी आवेदन भी प्रस्तुत किया गया है, जिसके यथाशीघ्र निराकरण किये जाने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने उप आयुक्त  सुदेश कुमार सिंह को नोडल अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त अधिकारी प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा कर उसका निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं का वार्ड में ही निराकरण करने जन चौपाल लगाया गया था, जन चौपाल में वार्डवासियों ने पूरा उत्साह दिखाया और अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। कुछ समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया और अन्य समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण करने अधिकारियों को दायित्व सौपा गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations