राजनांदगांव I निकटस्थ ग्राम सुंदरा में श्री राम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी एवं कथाकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती प्रसंग पर 27 जुलाई रविवार को साहित्यिक परिचर्चा एवं काव्य - गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
हरेली पर्व अवसर पर निगम में छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा की पूजन कार्यक्रम में जुटे कवि/ साहित्यकारों ने गोस्वामी तुलसीदास व मुंशी प्रेमचंद जयंती प्रसंग पर सुंदरा में आयोजित उक्त साहित्यिक आयोजन की सराहना की।
साकेत साहित्य परिषद - सुरगी के उपाध्यक्ष युवा कवि पवन यादव "पहुना" के संयोजकत्व में ग्राम सुंदरा के महिला भवन में 27 जुलाई रविवार 11 बजे से आयोजित उक्त कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उपरोक्त प्रसंग पर साहित्यिक परिचर्चा तत्पश्चात दूसरे सत्र में श्रावणी काव्य- गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित है। मेजबान कवि पवन यादव "पहुना' व साहित्य परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू"अंकुर"ने उक्त साहित्यिक आयोजन में सभी कवि /साहित्यकारों को शिरकत करने अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है। उक्ताशय की जानकारी ओमप्रकाश साहू "अंकुर" द्वारा दी गई।
Facebook Conversations