प्रयागराज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर से तीन लाशें निकलीं. पहले ससुराल में बहू की लाश फंदे से लटकी मिली. जब इसकी सूचना मायके वालों को मिली तो उन्होंने गुस्से में ससुराल वाले घर में आग लगा दी. इस आगजनी में मृतका के सास-ससुर जिंदा जल गए. वहीं, मृतका के पति समेत तीन लोग झुलस गए.
दरअसल, पूरा मामला मुट्ठीगंज इलाके का है जहां बीती रात (18 मार्च) ससुराल में 27 वर्षीय अंशिका केसरवानी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ससुराल वालों ने इसकी सूचना अंशिका के घर वालों (मायके) को दी. जैसे ही अंशिका के परिजनों के ये खबर मिली वो भड़क उठे. . दर्जन भर लोग फौरन अंशिका की ससुराल पहुंच गए.
इस दौरान मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ अंशिका की हत्या कर उसका शव लटकाने का आरोप लगाया. जिसपर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया. आरोप है कि जब तक पुलिस आती मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों को उनके घर के अंदर बंद कर आग लगा दी.
Facebook Conversations