दबंगों ने दुकान और मकान पर किया कब्जा, TI पर पैसा लेकर कार्रवाई न करने का आरोप, दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
त्वरित खबरे :

24 /अगस्त /2022

कवर्धा. जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में रहने वाले अजय और पवन कुम्भकार के दुकान और मकान को डरा धमकाकर दबंगों के द्वारा कब्जा करने का आरोप लगा है. पीड़ित पक्ष न्याय दिलाने सरकारी दफ्तरों की चक्कर लगा रहे हैं. उसके बावजूद गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही है.

बता दें कि, पीड़ित पक्ष अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चे समेत पूरा परिवार न्याय दिलाने एसपी ऑफिस में पहुंचकर शिकायत की. साथ ही पीड़ित परिवारों ने शासन-प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि, न्याय नहीं मिलने पर सभी परिवार एक साथ मिट्टी तेल अपने ऊपर डालकर पूरा परिवार एक साथ एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेगा. हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने और गरीब परिवारों को न्याय दिलाने की बात कर रही है.


बताया जा रहा है कि, अजय कुम्भकार और पवन कुम्भकार वर्षों से पांडातराई नगर के वार्ड नंबर 13 में अपने निवास में रह रहे थे, जबकि शासन ने दोनों परिवारों को 2018 में आवासीय पट्टा दिया था. उसके बावजूद उसी के पड़ोसी एक विशेष समुदाय होने का फायदा उठाते हुए दुकान और मकान का फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़प लिया है, जिससे गरीब परिवार सड़क पर जिंदगी बिताने पर मजबूर है. साथ ही महिलाओं ने जब अपने दुकान और मकान में जाने की कोशिश की तो महिलाओं से अभद्र बात करते हुए मारपीट की गई. महिलाओं के गले के पास चोट आई है. इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने पांडातराई थाना में की थी, लेकिन स्थानीय थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि, पांडातराई थाना प्रभारी पैसे लेकर दूसरे पक्ष को बचाने की कोशिश की जा रही है. जबकि महिलाओं से मारपीट करने का धारा नहीं लिखी है. उसके बाद एसपी ऑफिस का दरवाजा खटखटाया और न्याय दिलाने की मांग की गई. इस मामले में पुलिस विभाग से संपर्क किया गया, लेकिन बयान देने से बच रहे हैं.


YOUR REACTION?

Facebook Conversations