दाऊ मंदराजी के नाम पर चौक की मांग लोक कलाकारों कवि/ साहित्यकारों की अच्छी पहल--  अग्रहरि...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

राजनांदगांव, जिला 07 जुलाई 2025, राजनांदगांव भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश गुप्ता अग्रहरि ने शहर में नव-निर्मित पार्रीनाला चौक को दाऊ मंदराजी के नाम पर किए जाने की मांग करने वाले लोक कलाकारों व कवि साहित्यकारों के तरफ से की गई को एक अच्छी पहल बताया, और कहा कि छत्तीसगढ़ी लोक रंग शैली नाचा के पुरोधा दाऊ मंदराजी ने छत्तीसगढ़ के इस लोक कला के लिए अपना सर्वस्व त्याग किया है। उनके जन्म ग्राम रवेली और ग्राम बागनदी के दो- दो ग्राम की जमींदारी को दाऊ जी ने इस लोक कला के लिए ख्वार कर दिया था, यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने दाऊ मंदरा जी की लोक कला के प्रति त्याग और समर्पण को देखते हुए प्रतिवर्ष 2 लाख रुपए का सम्मान स्थापित किया है। ऐसे कला मसीहा के नाम को जीवंत बनाए रखने के लिए उक्त नव निर्दिष्ट चौक का नाम दाऊ मंदरा जी चौक नामकरण निश्चित ही होना चाहिए।

अग्रहरि ने कहा कि दाऊ जी ने  शहर के एक चौक में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर तथा अपना नाचा कर इस चौक का नाम दुर्गा चौक कर दिया ऐसे नाचा के पुरोधा की स्मृति में शहर में कहीं कुछ भी नहीं होना दुर्भाग्य की बात है।

नाचा को मिला देश- दुनिया में सम्मान - अग्रहरि ने कहा कि दाऊ जी के इस रंग विधा को लेकर सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर ने दुनिया भर में नाम कमाया और इस नाचा रंग को स्थापित किया।  दाऊ जी के इस रंग विधा को अमेरिका में भी सम्मान मिला हुआ है।

दाऊ जी के नाम पर लोक कलाकारो द्वारा ग्राम कन्हारपुरी में प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को दाऊ मंदराजी जयंती का भव्य कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है, जहां क‌ई बार मुझे भी शामिल होने का अवसर मिला, जिसमें दूर- दूर से कलाकार आकर अपने कला के पुरोधा को अपने प्रदर्शन के माध्यम से कला का पुष्प अर्पित करते हैं।

जी,ई रोड में दाऊ मंदराजी के नाम से यह चौक स्थापित होने से उनके जयंती आयोजनों में कन्हारपुरी/ रवेली पहुंचने के लिए आमजनों एवं कलाकारों के लिए यह एक मार्गदर्शक एवं सहुलियत भरा होगा वहीं इस कला के मसीहा के नाम पर चौक होने से शहर की गरिमा में और भी वृद्धि होगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations