भीतरी मार्गों में काम जारी, आउटर की सड़कों का बेहद बुरा हाल :
त्वरित खबरे :

19 नवम्बर 2022

पेचवर्क में आधा-अधूरा काम देखने को मिल रहा है। शुक्रवार का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद अब 20 नवंबर को मुख्यमंत्री राजनांदगांव विधानसभा के दौरे पर आने वाले हैं। वे यहां सुरगी और सुकुलदैहान में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे राजनांदगांव आएंगे और रात में रुकने के बाद अगले दिन समीक्षा बैठक लेंगे। उनके रुट को देखते हुए उन मार्गों का पैंचवर्क तेज कर दिया गया है। जबकि शहर में अभी भी कई ऐसी सड़कें हैं जहां पैचवर्क का काम शुरू तक नहीं हो पाया है।

निगम और पीडब्लूडी के माध्यम से इन दिनों शहर की सड़कों की मरम्मत का काम जारी है। सीएम ने कहा था कि परफॉर्मेंस गारंटी वाली सड़क पर तत्काल पैच वर्क होना चाहिए। देर लगे तो तुरंत ब्लैकलिस्ट करें। सीएम पीटीएस से रेस्ट हाउस जाएंगे। इस रुट को तैयार किया जा रहा है। कलेक्टोरेट बंगले वाले आरके नगर रोड को साफ-सफाई के साथ ही गड्ढों को भरने का काम पूरा कर लिया गया है। यह काम मात्र दो दिनों में हुआ है। गौरव पथ की दूसरी दिशा में एक सप्ताह से काम बंद पड़ा था। सीएम के आने की सूचना के बाद देर शाम पैच वर्क शुरू किया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations