30 जनवरी 2023
राजनांदगांव। ग्राम भेड़ीकला में बुथ क्रमांक 84 एवं 85 में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात श्रवण करते हुए बुथ अध्यक्ष कृष्णा साहू (सरपंच) एवं ग्रामवासी के साथ सुना। बुथ अध्यक्ष कृष्णा साहू ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत भेडीकला में यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारधारा से बहुत प्रभावित रहते है।केंद्र सरकार की अनेक योजनाएँ का लाभ ग्रामवासी उठा रहे हैं।

Facebook Conversations