
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग
भिलाई रिसाली निगम के भाजपा पार्षद ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है |बैठक कर कलेक्टर से मुलाकात कर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन देने का निर्णय लिया है| नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू ने बताया भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई है |शहर सरकार के गठन के बाद से शहर सरकार के निष्क्रियता व निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता परेशान है |जनता बिजली पानी साफ सफाई हुआ शहर की मूलभूत सुविधाओं से वंचित शहर सरकार गहरी नींद में सोई हुई है इसके चलते पार्षद दिल्ली सर्व सहमत से महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है| नेता प्रतिपक्ष ने बताया सोमवार को सभी पार्षद कलेक्टर से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव रखेंगे| वह मांग करेंगे कि जल्द से जल्द शहर सरकार को बर्खास्त किया जाए |इसके लिए कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद भी बीजेपी परिषदों के संपर्क में है |बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष माया यादव संचेतक हरिश नायक समेत सभी भाजपा पार्षद उपस्थित रहे|


Facebook Conversations