बारिश में नाला सफाई को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने किया निरीक्षण, मॉर्निंग विजिट में सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे
त्वरित खबरे :

29 जून 2022

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त प्रकाश सर्वे ने नाला सफाई को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का धुआंधार दौरा किया। जिन क्षेत्रों में बारिश के वजह से जलभराव की समस्या होती थी उन क्षेत्रों के बड़े नालों को प्राथमिकता क्रम पर सफाई कराई गई है। वही ऐसी नालियां जहां बारिश में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है उन नालियों की सफाई उन्होंने स्वयं खड़े होकर करवाई, सफाई एजेंसी को भी उन्होंने मौके पर तलब करते हुए नालियों की सफाई पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृष्णा नगर के विभिन्न इलाकों में नालियों का निरीक्षण किया, कई स्थानों पर नालियों में कचरे की वजह से रुकावटें उत्पन्न हुई थी जिसे निगम आयुक्त ने स्वच्छता कर्मियों की सहायता से क्लियर करवाया। नाली से निकलने वाले मलबा को तत्काल रुप से हटाने के निर्देश दिए आयुक्त ने अधिकारियों को दिए। कोसानाला के समीप स्थित नाला का निरीक्षण आयुक्त ने किया। नाला का कचरा हटाकर इसकी विस्तृत सफाई की गई है। उल्लेखनिय है कि महापौर नीरज पाल ने बारिश से पूर्व सभी बड़े नालों और छोटे नालियों की सफाई करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हुए थे। इसी तारतम्य में नालों की सफाई बारिश पूर्व की जा चुकी है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations