अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार छ.ग के प्रदेश अध्यक्ष रॉकी रेनॉलड एंथोनी की अनुशंसा पर विजय कुमार गुप्ता को बस्तर जिले से अं.मा.अ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

त्वरित ख़बरें राहुल ओझा डोंगरगढ़ ब्यूरो प्रमुख :- अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संगठन संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अनुमोदित संस्था के संस्थापक  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान मीना केतन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रॉकी रेनॉलड एंथोनी की अनुशंसा पर दक्षिण बस्तर बारसूर निवासी श्री विजय कुमार गुप्ता को दंतेवाड़ा जिला से अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया इसके पश्चात नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को संगठन के कार्य प्रणाली को साझा करते हुए आमजन की समस्या के हित के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए जैसे भारत के किसी भी राज्य /जिला में यदि आप जमीन विवाद, भूमि अतिक्रमण, यौन शोषण, दुष्कर्म, घरेलू हिंसा ,दहेज प्रताड़ना, वित्तीय अनियमितता ,भ्रष्टाचार ,झूठे मुकदमा में फसाने ,अवैध तरीके से गिरफ्तारी करने, प्राथमिक दर्ज नहीं करने, मानव /बाल तस्करी वा आवेदन /शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने इत्यादि मामलों से परेशान आमजन की समस्या का समाधान करने को कहा गया एवं जल्द से जल्द अपनी जिला टीम गठित कर संगठन के के इस कार्य को करने की निर्देश दिए गए एवं जिला अध्यक्ष बनने के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ टीम वा अंतरराष्ट्रीय टीम की ओर से भी बहुत-बहुत बधाई दी गई |

YOUR REACTION?

Facebook Conversations