सुरगी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम सत्र में वैचारिक संगोष्ठी एवं रजत जयंती साकेत स्मारिका का विमोचन होगा । सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले परिचर्चा का विषय "संस्कारधानी राजनांदगांव की समृद्ध साहित्यिक परंपरा एवं साकेत" रखा गया है।इस सत्र के मुख्य अतिथि डॉ . अभिलाषा बेहार, सचिव ,छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर होगी एवं अध्यक्षता डा .दादू लाल जोशी ,वरिष्ठ साहित्यकार, राजनांदगांव करेंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. पीसी लाल यादव वरिष्ठ साहित्यकार गंडई ,आत्माराम कोशा अमात्य,अध्यक्ष ,छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला इकाई राजनंदगांव, सुरगी ,डॉ. दीनदयाल साहू ,संपादक, चौपाल ,हरिभूमि रायपुर उपस्थित रहेंगे ।इसमें आधार वक्तव्य कुबेर सिंह साहू का होगा ।स्वागत उद्बोधन ओम प्रकाश साहू अंकुर, अध्यक्ष ,साकेत साहित्य परिषद सुरगी एवं संचालन महेन्द्र कुमार बघेल मधु करेंगे ।द्वितीय सत्र में रजत जयंती साकेत सम्मान समारोह का आयोजन दोपहर 1बजे से आयोजित होगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव , पूर्व सांसद राजनांदगांव होंगे एवं अध्यक्षता सचिन सिंह बघेल ,अध्यक्ष ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, राजनांदगांव करेंगे। विशिष्ट तिथि के रूप में कोमल सिंह राजपूत ,पूर्व उपाध्यक्ष ,कृषि उपज मंडी राजनंदगांव ,लीलाधर साहू जिला उपाध्यक्ष, भाजपा ,राजनांदगांव रोहित चंद्राकर ,अध्यक्ष ,भाजपा ग्रामीण मंडल, राजनांदगांव ,आनंद साहू, सरपंच, ग्राम पंचायत सुरगी , मधु सुकृत साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,सुरगी, मनोज साहू ,महामंत्री ,भाजपा ग्रामीण मंडल राजनांदगांव ,जीवनलाल साहू, अध्यक्ष, मंडल साहू संघ मुड़पार,सुरगी गुरु चरण सिन्हा ,सेक्टर प्रभारी ,भाजपा सुरगी ,कमलेश साहू अध्यक्ष ,ग्राम विकास समिति सुरगी उपस्थित रहेंगे। रजत जयंती साकेत सम्मान की कड़ी में चार संस्था को साकेत सम्मान प्रदान किया जाएगा जिसमें साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगांव (अध्यक्ष, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा)भोरमदेव साहित्य सृजन मंच कबीरधाम (अध्यक्ष, कुंज बिहारी साहू)मधुर साहित्य परिषद जिला बालोद ( अध्यक्ष, डा. अशोक आकाश)को साकेत साहित्य सम्मान एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु लोक सांस्कृतिक संस्था "धरती के सिंगार "भोथीपारकला, राजनांदगांव ( संचालक, महेश्वर दास साहू)तिथि के रूप में डॉ.इकबाल खान ,अध्यक्ष, वनांचल साहित्य समिति मोहला,जयकांत पटेल, अध्यक्ष, प्रेरणा साहित्य समिति बालोद ,ग्वाला प्रसाद यादव नटखट, अध्यक्ष, पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा , छुरिया ,संतोष ठाकुर अध्यक्ष, हस्ताक्षर सहित समिति दल्ली राजहरा ,इंद्रजीत दादर ,अध्यक्ष ,छत्तीसगढ़ कलमकार मंच भिलाई की उपस्थिति रहेगी।इस सत्र का संचालन वरिष्ठ कवि वीरेंद्र कुमार तिवारी वीरू ,रोशन लाल साहू एवं पवन यादव पहुना करेंगे। रजत जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु साकेत सहित परिषद सुरगी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण जुटे हुए हैं। परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू अंकुर, संरक्षक कुबेर सिंह साहू , मान सिंह ठाकुर,सचिव राजकुमार चौधरी रोना कोषाध्यक्ष थनवार निषाद सचिन, पूर्व अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर , उपाध्यक्ष शंतू राम गंजीर,पवन यादव पहुना, वरिष्ठ साहित्यकार प्यारे लाल देशमुख,वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू, महेन्द्र कुमार बघेल मधु,सहसचिव डोहर दास साहू,

त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations