सीएम बघेल के जनहितैषी निर्णयों ने विकास के नए आयाम स्‍थापित किए हैं – महेंद्र यादव :

त्वरित खबरे : चहेते माटीपुत्र के स्‍वागत के लिए उत्‍साहित है जनता :

राजनांदगांव 12 नवम्बर 2022

प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री व जिला पंचायत सदस्‍य महेंद्र यादव ने मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के 12 नवंबर को डोंगरगांव विधानसभा दौरे को लेकर कहा कि, क्षेत्रवासी अपने चहेते माटीपुत्र के स्‍वागत के लिए उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा कि, प्रदेश सरकार का नेतृत्‍व करते हुए सीएम बघेल के जनहितैषी निर्णयों ने विकास के नए आयाम स्‍थापित किए हैं।

जिपं सदस्‍य महेंद्र यादव ने कहा कि, गोधन-गोमूत्र खरीदी योजना के साथ ही गौठान योजना ने ग्रामीण क्षेत्र में व्‍यवसायिक विकास को बढ़ावा दिया है। राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना और भूमिहीन कृषक न्‍याय योजना से हर वर्ग के किसान को जो लाभ मिला वो उल्‍लेखनीय है। इन योजनाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में अर्थव्‍यवस्‍था की कायापलट कर रख दी।

उन्‍होंने कहा कि, कोरोनाकाल के चलते सरकार को काम करने का समय कम मिला। बावजूद इसके मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्‍व में 2 सालों के भीतर ही एक व्‍यापक कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ते हुए राज्‍य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने की दिशा में पूरी ताकत झोंक दी।

किसान कांग्रेस के महामंत्री यादव ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, सड़क के क्षेत्र में विकास के लिए महत्‍वपूर्ण योजनाएं और नीतियों में सुधार किया गया। आत्‍मानंद स्‍कूलों के माध्‍यम से शासकीय स्‍कूलों का उन्‍नयन कर यहां अंग्रेजी माध्‍यम की पढ़ाई शुरु की गई है। इससे अब गरीब के बच्‍चे भी अंग्रेजी की तालीम ले रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना सरकार ने शुरु की है जिसमें केंद्र सरकार की आयुष्‍मान भारत योजना से 4 गुना ज्‍यादा मेडिकल कवर दिया जा रहा है।

यादव ने कहा कि, आज छत्‍तीसगढ़ देश में आर्थिक रुप से तेजी से विकासशील राज्‍यों की श्रेणी में स्‍थापित ह तो इसका श्रेय मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को ही जाता है। हम रोजगार मुहैया कराने के मामले में भी देश में सबसे बेहतर स्थिति में हैं। सुशासन और समस्‍याओं के त्‍वरित निदान के लिए सरकार संकप्लित है। छत्‍तीसगढ़ वासियों को न्‍याय मिले इसलिए ही मुख्‍यमंत्री पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे है।

उन्‍होंने कहा कि, मुख्‍यमंत्री के डोंगरगांव विधानसभा दौरे से क्षेत्रवासियों को बड़ी आस है। हमें पूरी उम्‍मीद है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रमों के दौरान सीएम क्षेत्र को बड़ी सौगातें देंगे। उनके आगमन को लेकर व्‍यापक तैयारियां जारी हैं और उनका स्‍वागत करते लोग काफी उत्‍साहित हैं।