अमृत मिशन के कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने कार्य एजेंसी को आयुक्त ने दिया नोटिस :

त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 11 नवम्बर 2022। 

मिशन अमृत जल प्रदाय योजनांतर्गत चल रहे पाईप लाईन विस्तार, नल कनेक्शन एवं इंटर कनेक्शन कार्य की धीमी गति पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कार्य एजेंसी एस.एम.सी. इन्फ्रा स्ट्रक्चर प्रा. लि. थाणे को नोटिस जारी किया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नोटिस के माध्यम से कहा है कि अमृत मिशन योजनांतर्गत शहर में पाईप लाईन विस्तार, नल कनेक्शन एवं इंटर कनेक्शन कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य एजेंसी द्वारा धीमी गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस संबंध में एजेंसी को कार्य में गति लाने, समय समय पर निर्देशित किया गया था, किन्तु कार्य में गति नही आयी, साथ ही निरीक्षण मे यह भी पाया गया कि कार्य स्थल पर पर्याप्त मात्रा में श्रमिक भी नहीं है। जिसके कारण कार्यो का सुचारू रूप से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है तथा कुछ क्षेत्रों में नई पुरानी लाईन में इंटर कनेक्शन कार्य में विलंब होने के कारण पेयजल आपूर्ति में समस्या आ रही है। इन सब कारणों से संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है। एजेंसी को सक्त हिदायित दी गयी है कि जन सुविधा को ध्यान मे रखते हुये वार्डो से प्राप्त शिकायातों का निराकरण करे और श्रमिक बढाकर कार्य में गति लाकर अमृत मिशन के कार्य को पूर्ण करें, ताकि आम नागरिक को सुचारू रूप से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।